Rewari Crime: ससुर ने दामाद को घोंपा चाकू, मची सनसनी

CHAKU 1

Rewari Crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गांव पदेयावास में एक अजीब मामला सामने आया है। ससुर ने अपने दामाद को चाकू से हमला ​कर घायल कर दिया। सीने में चाकू लगने से दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया है। अचानक हुए हमले को लेकर सनसनी मच गई.

 

पुलिस ने बताया कि गांव पदेयावास निवासी कर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही है। उसका ससुर अपनी बेटी से मिलने के लिए घर पर आया था। Rewari Crime

कहासुनी को लेकर बढा विवाद: किसी बात को लेकर सुसर व दामाद की कहा सुनी हो गई। उसके ससुर ने उसकी मां व उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसकी छाती में चाकू से हमला कर दिया।

हालत गंभीर

कर्मपाल छाती में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कर्मपाल के बयान दर्ज करके आरोपी ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।Rewari Crime