Rewari Crime: दूषित पानी को लेकर आकेडा में दो पक्षो में चले पत्थर व डंडें, मामला दर्ज

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव आकेडा में गली में आ रहे दूषित पानी को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए। दोनों की पक्षो ने एक दूसरे पर मारपीट करने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सेक्टर छह पुलिस दोनो पक्षो की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नीतेश कुमार ने बताया कि उसके मकान के पीछे जयनारायण का मकान का है। काफी समय से जयनारायण के टायलेट का दूषित उनके घर के पास जमा हो रहा है। वह कई बार दूषित पानी को रोकने के लिए कह चुके है, लेकिन उसे बंद नहीं किया जा रहा है। सात जुलाई को वह अपने घर के बाहर खडा हुआ था कि जनारायण के परिवार के परिवार से देवीलाल ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी है। गाली देने का जब विरोध कि उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके चलते वह भागकर अपने घर में घुस गया। इसी दौरान मोनू, दुष्यंत, टेकचंद, जयनारायण, राजू, विनोद आदि ने उसके पिता दयाराम व मां शशीकला के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बीच मे बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत गंभीर होने पर उसे स्वजन रेवाडी ले गए जहां पर उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी आकेडा निवासी महिला की शिकायत पर गांव के तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने व विरोध करने पर जान से मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सेक्टर छह पुलिस को शिकायत में आकेडा निवासी बस्सो देवी ने बताया कि उसके पति की बीस साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने देवर टेकचंद के पास रह रही है। बुधवार रात को नितेश, दयाराम व शशीकलां गांव के मचा रहे तथा पत्थर फैंक रहे थे। शोर शराब सुनकर टेकचंद जब बाहर आया तो उसे साथ उनकी कहासुनी हो गई। इसी बीच बस्सो देवी जब घर से बाहर आई तो वहां पर नितेश ने उस पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे वह वही गिर गई तथा बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बस्सो देवी के बयान पर नितेश, दयाराम व शशीकलां के खिलाफ मामला दर्ज तथा नितेश के बयान पर मोनू, दुष्यंत, टेकचंद, जयनारायण, राजू, विनोद आदि के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button