Rewari crime: जुआं खेलते पांच काबू 42500 रुपए बरामद हुए
रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए ने जुंआ खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 5 जनों को गिरफतार करके उनके कब्जा से कुल 42500 रुपए बरामद किए है। काबू किए गए आरोपियो की पहचान गांव कालाका निवासी प्रदीप , बलजीत , पवन , यशवन्त , प्रदीप के रुप मे हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कालाका डैम के पास पचायती खेतो में पेडो के निचे बैठकर ताश के पतो से पैसे दाँव पर लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस ने रैडिंग मारी तो वहां पर जुंआ खेलते हुए मिले । पुलिस ने पांचो युवको को काबू करके तलाशी ली गई तो उनके कब्जा से कुल 42500/- रुपए व ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस ने पांचो आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पांचो आरोपियो को काबू कर लिया है।