Rewari crime : गाड़ी के टायर चोरी करने वाला आरोपी दो दिन रिमांड पर

बावल: सुनील चौहान । पुलिस ने पिकअप गाड़ी के टायर चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान गाँव बोलनी निवासी मोहन के रूप में हुई है। यूपी के गांव सिरोही निवासी मंटू ने पुलिस को शिकायत दी थी बताया था कि उसने व अजीत ने खुशखेडा में बर्फ फैकट्री की हुई है। 15 जुलाई 2019 की रात को वह और अजीत अपनी पिकअप गाड़ी में रेवाङी से खुशखेङा जा रहे थे। गढी बोलनी रोङ पर हमारी गाङी का संतुलन खराब होने से एक्सीडेन्ट हो गया। उस समय क्रैन वगैरा का प्रबन्ध ना होने से हम अपनी गाङी को वहीँ छोड़कर घर चले गए। इसके बाद गत 17 जुलाई 2019 को हमने आकर देखा तो हमारी गाङी के केवल 1 टायर ड्राईवर साईङ छोड़कर बाकी स्टेपनी सहित चार टायर नहीं मिले। पुसिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी किये गए गाड़ी के तीन टायर बरामद कर लिए थे। पुलिस चोर गिरोह के सरगना तीसरे आरोपी मोहन को काबू कर मंगलवार को अदालत में पेश कर ​दो दिन रिमांड पर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button