Rewari Chaman murder case: करीब दो माह पहले आपसी रंजिश के चलते हुए खून-खराबे में चमन (Rewari Chaman murder case)नामक युवक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस में आरोपियों को पकडना पुलिस के गले की फास बन गया है। इसी को लेकर सोमवार को शहर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की ओर से नामजद आरोपियों पर जिला पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। हालांकि चमन हत्याकांड में शामिल एक आरोपी शिवम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Rewari Chaman murder case
इस दिन हुआ था मर्डर’ बता दे ये वारदता रेवाड़ी मे 16 अक्टूबर है। इसी दिन जब बदमाश मन्नू सैनी पर विरोधी गुट के सदस्यों ने हमला किया था। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए कुछ घंटे बाद ही आरोपी शिवम और उसके साथियों ने मोहल्ला आदर्श नगर निवासी चमन का अपहरण कर उस पर जानलेवा हमला किया। गंभीर रूप से घायल चमन का तीन दिन तक अस्पताल में उपचार चला लेकिन उसने बाद में दम तोड दिया था।Rewari Chaman murder case
इन चार पर ईनाम घोषित: रेवाडी पुलिस ने बताया कि इस मर्डर के मामले चार नामजद आरोपी फरार है। कई बार दबीश दी लेकिन पकड मे नही आए। इसी को लेकर गांव गोकलगढ़ के अनुज उर्फ डॉक्टर, हर्ष उर्फ तोतला, तरुण उर्फ तन्नू और शहर के मोहल्ला सराय बलभद्र निवासी यश उर्फ मन्नू सैनी के लिए इनाम घोषित किया है।Rewari Chaman murder case
मामले में चमन के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिवम सहित अन्य पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस अब बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। हालांकि चमन हत्याकांड में शामिल एक आरोपी शिवम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Rewari Chaman murder case

















