Rewari by-election: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा गांव रालियावास में वार्ड 5 के पंच पद के उपचुनाव रविवार को हुए। जिसमें पूर्व पंच के बेटे मंजीत ने जीत दर्ज करवाई। Rewari by-election
बता दे पंच रामकिशन की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसी के चलते यह पद खाली हो गया था। पंच पद के गांव के दो लोगों ने नामांकन किया था।
पूर्व सरपंच छबील ने बताया कि गावं में शातिपूर्वक मतदान हुए। गांव में 180 मत है। रविवार को हुए मतदान में कुल 142 मत पोलिंग हुए जिसमें मंजीत ने 116 मत लेकर जीत दर्ज करवाई। जबकि तुलाराम को महज 28 मत मिले। Rewari by-election

















