मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

On: March 16, 2025 7:52 PM
Follow Us:

Rewari Bus Stand: हरियाणा के रेवाड़ी में 20 एकड़ जमीन पर बनने वाला बस स्टैंड का निमार्ण कार्य एक बार फिर अटक गया है। जिला प्रशसन की ओर से समय पर कार्य नहीं करने के चलते एक बार निमार्ण कार्य फाईलों में ही दम तोड रहा है।

टैंडर अटका: बता दे रेवाड़ी के बस स्टैंड निर्माण के टैंडर फिलहाल अटका हुआ हैै। क्योंकि नक्से का कार्य पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में अगर 15 तक यह प्रकिया सिरे नहीं चढी तो एक बार फिर छह माह के लिए यह प्रकिया अधर में लटक जाएगी।

बता दे कि रेवाड़ी स्थित सेक्टर- 12 स्थित रामगढ़ रोड पर नये बस स्टैंड के निर्माण होना हैै। हरियाणा रोडवेज की तरफ से पीडब्ल्यूडी को बजट ट्रांसफर कर दिया गया है। इतना ही नहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से रेवाड़ी नए बस अड्डे के निर्माण टेंडर भी लगाया जा चुका है। लेकिन अधूरी तैयारी से लगाया गया टैंडर एक बार फिर अटका गया है। इसका कारण नक्से का अप्रूवल माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: गौ रक्षक सोनू सरपंच का बलिदान-नमन कर रहा हिन्दुस्तान’’ कार्यक्रम 18 अगस्त को

 

12 साल से था कब्जा: इससे पहले भी बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई थी। नये बस स्टैंड के निर्माण को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार था। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में भी कदम उठाए गए और वर्ष 2012 में जमीन भी दे दी गई।

लेकिन इसी दौरान इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. जिसके बाद, मामला वहीं अटका रहा और आगे नहीं बढ़ सका। इतना ही कई बार बस स्टैंड को लेकर जगह भी बदली गई।

49 साल पहले बना था रेवाडी का बस स्टैंड: मौजूदा बस स्टैंड वर्ष 1973 में बनकर तैयार हुआ था। तब से डिपो लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। बस स्टैंड भीड़- भाड़ वाले इलाके में स्थित है और इसकी इमारत जर्जर हालत में है। कई बार इसको लेकर लोग मांग उठा चुके है।

यह भी पढ़ें  Rewari News: शह मात के खेल 125 खिलाडियो ने दिखाया दम, DPS स्कूल बना टॉपर

वर्ष 2008-09 में हुड्डा शासन में बस अड्डे की घोषणा हुई थी। इसका निर्माण 16 साल बाद निर्माण किया जाएगा। बस अड्डे को लेकर पिछले दिनों सरकार की ओर से 65.32 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। आबादी के हिसाब से परिवहन क्षेत्र में भी शहर काफी पिछड़ा हुआ है। मौजूदा समय में 177 रोडवेज बसों की जरूरत है, अभी विभाग के पास 152 बसें मौजूद हैं

पुराना बस स्टैंड जर्जर:पुराना बस स्टैंड शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके सरकुलर रोड शहर के बीच में बना हुआ है। सरकुलर रोड पर हर दिन 1300 से अधिक ऑटो चलते हैं। ऐसे में सुबह के समय शहर के नाईवाली चौक, रेलवे चौक, धारूहेड़ा चुंगी, बावल चौक, अंबेडकर चौक पर रोडवेज बसें व कंपनी की बसें जाम में फंसी रहती हैं।

यह भी पढ़ें  Rewari: पंंचायत समिति नाहड पूनम देवी के कागजात मिले सही, अब नहीं होगें उपचुनाव

नए बस स्टैंड के निर्माण से शहर में लगने वाले जाम से राहत की उम्मीद की जा सकती है। नया बस स्टैंड रेवाड़ी-रोहतक व दिल्ली-जयपुर हाईवे के नजदीक है। ऐसे में रोहतक, दिल्ली व जयपुर की ओर जाने में लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।

 

जानिए क्या क्या होगा खास: नए बस स्टैंड परिसर में 90 गज जमीन चार्जिंग स्टेशन के लिए आरक्षित कर दी है। यहां बन रही बिल्डिंग में करीब 170 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे।. चार्जिंग प्वाइंट के लिए रैक जैसी मशीनें होंगी, जिन्हें चालू करने के बाद बसें बिल्डिंग के बाहर खड़ी की जाएंगी और चार्ज की जाएंगी। इससे सभी रोडवेज बसों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now