Rewari Ajmer के बीच चलेगी Special train , कोसली स्टेशन पर भी होगा ठहराव

Rewari Ajmer : रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर मदार (अजमेर)-रेवाड़ी-मदार (अजमेर) स्पेशल  Rewari Ajmer ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर जयपुर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रायोगिक तौर पर कोसली स्टेशन पर आगामी आदेशों के लिए ठहराव दिया गया है।

TRAIN

29 ट्रिप में 31 मार्च तक ये ट्रेन संचालित होगी। वहीं, दूसरी तरफ हिसार-जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन का रेवाड़ी के कोसली स्टेशन पर भी ठहराव होगा। इसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी।

जानिए क्या रहेगा समय

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09639, मदार (अजमेर)-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3 से 31 मार्च तक (29 ट्रिप) मदार से 04.30 बजे रवाना होकर 10.49 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09649, रेवाड़ी-मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेन 3 से 31 मार्च तक (29 ट्रिप) रेवाड़ी से 15.30 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी।

 

कोसली स्टेशन पर भी ठहराव

रेलवे की तरफ से रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर जयपुर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रायोगिक तौर पर कोसली स्टेशन पर आगामी आदेशों के लिए ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन कोसली स्टेशन पर 00.52 बजे आगमन व 00.54 बजे प्रस्थान करेगी।

जानिए किन स्टेशन पर होगा ठहराव Rewari Ajmer

Rewari Ajmer: यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भागेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली व कुंड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 7 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 9 डिब्बे होंगे।