Rewari Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। हादसा मालपुरा गांव के पास उस समय हुआ जब एक टाटा गाड़ी ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतका की पहचान गुर्जर घटाल निवासी उषा पत्नी धर्मेंद्र 33 के रूप में हुई है। पुलिस ने कि महिला उषा सडक पर पैदल जा रही थी कि पीछे से तेज रफ्तार टाटा गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।Rewari Accident
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर छह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
















