Rewari: जैसलमैर में सैनिक का निधन, सैनिक सम्मान के साथ हुआ रतनथल में अंतिम संस्कार

कोसली: सुनील चौहान। राजस्थान के जैसलमेर में ड्यूटी पर तैनात सैनिक विनोद कुमार का दो दिन पूर्व दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। शनिवार को उनके पैतृक गांव बास रतनथल में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
प्रशासन की ओर से तहसीलदार जितेंद्र कुमार, एसएचओ शिवचरण और जेजेपी नेता रामफल कोसलिया सहित इलाके के अन्य व्यक्तियों ने दिवंगत विनोद कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर उन्हें सलामी दी।

दिवंगत सैनिक विनोद कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर सेना का वाहन शनिवार को जैसे ही बांस गांव पहुंचा, हर कोई अपने जांबाज सपूत को देखने के लिए आतुर हो उठा। बता दें कि गांव बास निवासी विनोद कुमार सुपुत्र बलवीर सिंह जैसलमेर में राज राइफल की 123 यूनिट में तैनात थे। 10 जून की सुबह ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सेना का वाहन विनोद कुमार के पैतृक गांव बांस पहुंचा तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, विनोद तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच दिवंगत विनोद कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र कुमार ने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर हैं। हरियाणा विशेषकर दक्षिणी हरियाणा सैनिकों की खान है और सेनाओं में हर दसवां जवान हरियाणा से है। तहसीलदार ने विनोद के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। विनोद की अंतिम संस्कार यात्रा में गांव बांस के सरपंच रामपाल, रतन्थल के सरपंच जयभगवान, न्योला के सरपंच ईश्वर सिंह, समाजसेवी दल सिंह, मामराज, जीवन हितैषी व ओमप्रकाश डाबला सहित कोसली क्षेत्र के कई संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button