Rewari: ग्राम विकास मंच के संस्थापक महेश प्रताप के जन्म दिवस पर डूंगरवास में किया पौधारोपण

धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव डूंगरवास में ग्राम विकास मंच की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभियान जारी है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंच के संस्थापक महेश प्रताप सिंह ने अपने 50 वें जन्मदिन के उपलक्ष में पशु अस्पताल के बाहर पौधारोपण किया गया।
गौरतलब है कि मंच के माध्यम से योगा गुरु महेश की उपस्थिति में सुबह योग और प्राणायाम करने के बाद गांव को स्वच्छ बनाने के लिए गांव के सार्वजनिक स्थलों पर सफाई करते हैं, ताकि गांव में साफ सफाई का माहौल बना रहे। इसके बाद दिन में सभी बच्चे सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए पेड़ पौधों में पानी देने का कार्य करते हैं, ताकि समस्त गांव को शुद्ध प्राणवायु एवं गर्मी में शीतलता प्राप्त हो सके।
उनके इसी कार्य के फलस्वरूप कोई भी बाहरी व्यक्ति जब गांव में प्रवेश करता है तो उसे गांव की हरियाली और शुद्ध वातावरण से शांति भी मिलती है। ग्राम विकास मंच से जुड़े युवाओं से प्रेरित होकर पड़ोसी गांव के जागरूक युवाओं ने भी अपने गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों को पोषित किया है।
इस अवसर पर श्रीपाल, मास्टर विनोद, प्रेम, जयश्री, मायरा, निशा, पदमा, पिंकी, यश, कार्तिक, आरुषि, रितेश, स्वीटी, रचित, सलोनी, रुचि, साक्षी, प्रेरणा, सोनम, शिवांगी, निखिल, नेहा, सुमन, वंदना, दीपिका, वंशिका, याचिका, चांदनी, कनिष्का, ध्रुव, उमेश, आयुषी, कोमल, केशव, पारस, नैतिक, दिक्षित, हर्षिता, दिव्या व पारुल आदि सभी योगी बच्चे उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button