Rewari: उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजीव नगर में वेक्सीनेशन में जी जान से लगी टीम
रेवाडी: सुनील चौहान। भले ही शहर के राजीव नगर में उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया हुआ है। लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर सबसे ज्यादा टीमें सहयोग में लगी हुई है। उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में में 16 जनवरी से टीकाकरण कार्य जारी है। केंद्र दौरान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार यादव के नेतृत्व में 23 लोगों की टीम ने अलग-अलग दायित्व संभाला हुआ है। टीम अब तक बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन और सैंपलिंग कर चुकी है। पीएचसी की टीम ने जिले में कई जगह कैंप भी लगाकर वैक्सीनेशन के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
डॉ. अनुज यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। उनके नेतृत्व में डॉ. विकास, फार्मासिस्ट अजय कुमार, प्रवीन, एमपीएचडब्ल्यू बीना, निपुन, अनिता, गोल्डी, पूनम और चतुर्थ श्रेणी कर्मी वीना ने संभाला हुआ है। जबकि सैंपलिंग के कार्य में डॉ. आशिष के साथ एलटी विजेंद्र, एमपीएचडब्ल्यू प्रदीप, शिक्षक अनिल के अलावा प्रवीन तथा होम आइसोलेशन में उनके नेतृत्व में ही महेश कुमार, शिक्षक पवन और एमपीएचडब्ल्यू सुनीता, रेनू, मुन्नी व गुरमित ने संभाला हुआ है। उन्होंने बताया कि टीम ने अलग-अलग कार्य बखूबी संभाले हुए हैं।