Rewari: आक्सीजन बनाने की मशीन के नाम पर हो रही लूट

फर्जी नंबर से बुकिंग, पेयमेंट देने के बाद नंबर बंद
रेवाडी: सुनील चौहान। भले ही देश में कोरोना संक्रमण को लेकर कोहराम मचा हुआ हो, लेकिन देश में आक्सीजन बनाने वाली मशीन के नाम पर जमकर लूट हो रही है। आन लाईन बुकिंग के नाम पर सरेआम लूट को अंजाम दिया जा रहा है। एनसीआर के ऐसे कई मामले हो चुके है, जिनमें आक्सीजन बनाने की मशीन के नाम पर बुंकिग की जाती है, जो पैसे लेने के बाद या तो एजेंसी बंद कर दी जा जाती है ​या फिर मशीन के नाम पर गल्त माल भेज दिया जाता है। कहने का अर्थ यह है मानव ही मानव का दुश्मन बना हुआ है जो कोरोना की आड में लूट रहा हैं।
डीलवरी से पहले नकदी:  कंपनियों ने यह फंउा बनाया हुआ है कि डीलिवरी की मांग ज्यादा होने के चलते पहले पेयमेट दी जाएगी, उनको डिलीवर होगी तथा उसके बाद दूसरे उपभोक्ताओ को मशीन भेजी जाएगी। आन लाईन बैंंकिंग के माध्यम से लोग कोरोना के नाम पर धल्लडे से लूटपाट कर रहे है।
आखिर किस पर विश्वास करें: जान है तो जहान है। पैसा हाथ का मैल है जिसे कभी कमाया जा सकता है। इसलिए लोग आन लाईन डिलीवरी पर विश्वास करते हुए बुक कर लेते है। लेकिन कुछ शातिर इस धंधे मे जमकर छल कपट करते हुए लूटपाट कर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button