Rewari: अवैध शराब बेचते दो काबू, 34 बोतल जब्त
रेवाडी: सुनील चौहान। सीआइए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थानों के मामलों में कार्यवाही करते हुए कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल 34 बोतल एक पव्वा अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी विनोद कुमार व ठेठरबाढ की ढाणी रेवाड़ी निवासी साहिल के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार पुत्र रमेश कुमार अवैध शराब बेचने का धंधा करता है तथा इस समय मोहल्ला तेजपुरा में आशीष ट्रेडर्स के सामने प्लास्टिक के कट्टे में शराब रखकर बेच रहा है। मि जब पुलिस बताई गई जगह पर रैड करने पहुंची तो आशीष ट्रेडर्स के सामने बन्द दुकान के पास एक लड़का बैठा दिखाई दिया। जिसके पास एक नीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। पुलिस ने उस शख्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम विनोद कुमार बताया। इसके बाद उसके पास रखे नीले रंग के प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमें कुल 8 बोतल 52 पव्वा (21 बोतल ) अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
13 बोतल के साथ एक काबू: पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी साहिल पुत्र गूगन सिंह गाँव ढालियावास जोहड के सामने अवैध शराब बेचने का धंधा करता है तथा अब जोहड के सामने झाड़ियों में बैठकर शराब की पेटी रखकर अवैध शराब बेच रहा है। मिली सुचना के आधार पर जब पुलिस बताई गई जगह पर रैड करने पहुंची तो जोहड़ के सामने झाड़ियों के बीच एक शख्स बैठा दिखाई दिया। जिसको पुलिस ने काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम साहिल पुत्र गूगन सिंह निवासी ठेठरबाढ की ढाणी जिला रेवाड़ी हाल निवासी भक्ति नगर रेवाड़ी बतलाया। उसके पास रखी गत्ता पेटी को खोल कर चैक किया तो उसमे कुल 53 पव्वे(13 बोतल 1 पव्वा) अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।