Haryana News: हरियाणा के सिरसा की कालांवाली में नगर पालिका के चुनाव परिणाम आ गये हैं। चेयरमैन पद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश कुमार विजेता बने। उन्होंने 1029 वोट से जीत हासिल की। वहीं कालांवाली नगर पालिका पार्षद चुनाव परिणाम वार्ड नंबर एक में मंगत राम ने 453 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी विशाल को 359 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर दो में ज्योति ने 345 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोनू को 120 मत प्राप्त हुए।
वार्ड नंबर तीन में पूजा रानी पत्नी राकेश कुमार ने 471 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूजा पत्नी नरेंद्र को 293 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर चार में सुनील कुमार ने 381 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैप्पी को 183 मत प्राप्त हुए।
वार्ड नंबर पांच में किरणदीप कौर ने 699 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजीत कौर को 379 मत प्राप्त हुए।
वार्ड नंबर छह में अमन जैन ने 263 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश अरोड़ा को 244 मत प्राप्त हुए।
वार्ड नंबर सात में ज्योति ने 456 मतों के साथ जीत हासिल की है, निकटतम प्रतिद्वंद्वी स्वर्णा देवी को 383 मत प्राप्त हुए।
आठ से मधुबाला
नौ से दिनेश सिंगला
10 से सिकंदर बाहिया
11 से सुभाष चंद्र
12 अमनदीप कौर (सर्व सम्मति)
13 नीतिन गर्ग
14 भावना कुमारी
15 हरविंदर सिंह (सर्व सम्मति)
16. बबली सिंह
1029 मतों से कांग्रेस पार्टी से महेश कुमार झोरड़ा कालांवाली नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीते।
कालांवाली नगर पालिका चुनाव के नतीजे।
वार्ड 1 से मंगत नागर जीते
वार्ड 2 से ज्योति
वार्ड 3 से पूजा रानी
वार्ड 4 में सुनील कुमार जीते
वार्ड 5 से किरण दीप जीती
वार्ड 6 में अमन जैन जीते
वार्ड 7 से ज्योति रानी जीती
वार्ड 8 मधु गोयल
वार्ड 9 से मिंटू सिंगला जीते
वार्ड 10 से महेश फाजिल्का जीते
वार्ड 11 से सुभाष शर्मा
वार्ड 13 से नितिन गर्ग
वार्ड 14 से भावना शर्मा

















