मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा के गुरुग्रामवासियों को मिलेगी एक और एलिवेटिड रोड की सौगात, जानें कहां बनेगा यह कॉरिडोर

On: June 21, 2025 8:36 PM
Follow Us:
haryana

Gurugram SPR Elevated Road: गुरुग्राम में सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (SPR) पर जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। द्वारका एक्सप्रेसवे की तर्ज पर यहां एक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। जिसकी डिजाइन को भी मंजूरी मिल गई है।

एलिवेटेड रोड द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर वाटिका चौक तक तीन-तीन लेन की होगी। इस रोड पर जहां-जहां तिराहा या चौराहा होगा, वहां गाड़ियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा दी जाएगी।

इस रोड के बनने से सर्दर्न पेरिफेरियल रोड से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उनकी यात्रा तेज और आसान होगी। साथ ही घंटों के ट्रैफिक से भी मुक्ति मिल जाएगी।

सर्दर्न पेरिफेरियल रोड कितनी लंबी है?

सर्दर्न पेरिफेरियल रोड 5.3 किमी लंबी है। यह द्वारका एक्सप्रेसवे को गुरुग्राम-सोहना हाईवे (एनएच-248) से जोड़ती है। इस रोड पर ट्रैफिक का बहुत दबाव रहता है, खासतौर पर सुबह और शाम के समय यहां लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ता है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: हाईवे के साथ लगते इन गांवों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

इस समस्या को दूर करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई है। जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले साल मंजूरी दे दी थी। इसके बाद एक सलाहकार कंपनी को डीपीआर तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया। जिसने एलिवेटेड रोड के लिए तीन डिजाइनों को तैयार किया। इनमें से एक डिजाइन को जीएमडीए अधिकारी ने पास कर दिया है।

सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (SPR) पर कहां बनेगा नया इंटरचेंज

डिजाइन के तहत गुरुग्राम के वाटिका चौक पर सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (SPR) पर एक नया इंटरचेंज भी बनाया जाएगा। इस इंटरचेंज के बनने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सोहना-गुरुग्राम हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के बीच आवाजाही और आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़ें  Breaking news: हरियाणा पुलिस कर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

एलिवेटेड रोड और इंटरचेंज के निर्माण के बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे या सोहना हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन एलिवेटिड रोड के जरिए सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पहुंच सकेंगे।

वहीं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड जाने वालों वाहनों को इंटरचेंज से नीचे उतरने की सुविधा होगी। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से आने वाले वाहन भी इस इंटरचेंज से आसानी से मेन हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे।

इंटरचेंज के लिए जमीन का अधिग्रहण

इस परियोजना के लिए करीब 150 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है। अब इंटरचेंज बनाने के लिए बादशाहपुर के कुछ मकानों और दुकानों की जमीन भी अधिग्रहित की जाएगी। एलिवेटिड रोड और इंटरचेंज बनने के बाद गुरुग्राम-सोहना रोड की सर्विस रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें  Haryana PPP: हरियाणा में फैमिली आईडी के नियम बदले, अब इन लोगों का परिवार पहचान पत्र होगा रद्द

इस परियोजना के पूरा होने पर यात्रा का समय कम हो जाएगा। अभी एसपीआर को पार करने में सुबह और शाम करीब 25 से 30 मिनट लगते हैं, क्योंकि वाहनों को हर चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना पड़ता हैं। लेकिन एलिवेटिड रोड के जरिए यह समय कम हो जाएगा। फिलहाल इस रोड पर रोडाना 60 से 70 हजार वाहन गुजरते हैं, इसलिए यह बदलाव लोगों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now