रेवाडी: अहीर रेजिमेंट को लेकर धीर धीरे सामाजिक संगठन भी आगे आने लग है। रेजांगला शौर्य समिति की ओर से अहीर रेजिमेंट गठन के लिए चल रहे धरने काे समर्थन दिया गया। समिति के महासचिव नरेश चौहान ने बताया कि समिति भारतीय सेना में जातिगत रेजिमेंट की स्थापना की सदैव पक्षधर रही है।
संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह के जीवन काल में भी समिति ने तत्कालीन केंद्र सरकार को कांग्रेस पार्टी के शिमला राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्ताव की दुहाई देकर जातिगत आधार पर अहीर रेजीमेंट गठन के लिए पुरजोर प्रयास किया था। समिति के वर्तमान संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव व अध्यक्ष राव संजय सिंह के नेतृत्व में पिछले महीने 15 फरवरी को ही रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को इस बारे मांग उठाई थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को स्मरण कराया गया कि तत्कालीन गृह मंत्री के तौर पर 16 नवंबर 2017 को उन्होंने स्वयं रेवाड़ी की सार्वजनिक सभा में आश्वासन दिया था कि अहीरवाल रेजीमेंट का गठन किया जा सकता है। समिति महासचिव नरेश चौहान ने बताया कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल कप्तान चंदगी राम यादव के नेतृत्व में 23 मार्च को खेड़की दौला धरनास्थल पर जाकर अपना समर्थन पत्र भी आयोजकों को भेंट करेगा।