Recharge Plans: देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को नए साल में तोहफा मिल सकता है। इसके लिए ट्राई ने एक मजबूत प्लान बनाया है। जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगे होने से नाराज इन यूजर्स को ट्राई ने राहत देने की तैयारी कर ली है। खास तौर पर दो सिम कार्ड रखने वाले और 2जी फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इससे बड़ा फायदा मिलने वाला है।
आसान भाषा में कहें तो मोबाइल यूजर्स के लिए एक बार फिर अच्छे दिन लौटने वाले हैं। ट्राई ने बनाया एक मजबूत प्लान एयरटेल, जियो, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल फिलहाल अपने मोबाइल यूजर्स को वॉयस+डेटा पैक ऑफर करती हैं, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग के साथ डेटा भी मिलता है।
इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां डेटा ओनली पैक भी ऑफर करती हैं। हालांकि डेटा ओनली पैक को पहले से चल रहे किसी भी प्लान के साथ जोड़ा जा सकता है। इस प्लान में इनकमिंग कॉल शामिल नहीं हैं।
ट्राई जल्द ही टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस ओनली प्लान लाने के निर्देश जारी कर सकता है। वॉयस ओनली प्लान का फायदा देश के करोड़ों 2जी यूजर्स को मिलेगा, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते हैं। इसके अलावा इसका फायदा उन यूजर्स को भी मिलेगा जो दो सिम कार्ड रखते हैं।
आमतौर पर यूजर्स एक मेन और एक सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं। सेकेंडरी सिम कार्ड का इस्तेमाल यूजर या तो डेटा या फिर कॉलिंग के लिए करते हैं। ऐसे में उन्हें इस नंबर को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है, क्योंकि किसी भी कंपनी के पास सिर्फ वॉयस प्लान नहीं है।
सस्ते रिचार्ज मिलेंगे
जब टेलीकॉम कंपनियों की ओर से वॉयस ओनली प्लान लॉन्च किया जाएगा, तो यूजर्स को अपने सेकेंडरी सिम के लिए सस्ते रिचार्ज मिलेंगे। जबकि प्राइमरी सिम कार्ड में वे मौजूदा महंगे रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट की मानें तो ट्राई जल्द ही इसके लिए नया रेगुलेशन लाने जा रहा है, जिससे यूजर सिर्फ वॉयस+एसएमएस पैक से ही अपना नंबर रिचार्ज करा सकेंगे। इस समय भारत में करीब 300 मिलियन यानी 30 करोड़ 2जी यूजर हैं। इन यूजर्स को अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए महंगा रिचार्ज कराना पड़ता है।
ट्राई ने इसके लिए जुलाई में कंसल्टेशन पेपर जारी किया था, ताकि स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकर गाइडलाइन तैयार की जा सके। ट्राई ने इस साल मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए नियम लागू किए हैं, जिसमें यूजर्स को फर्जी कॉल से निजात मिलेगी।
















