मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rajput Sabha: विक्रम संवत का कैलेंडर किया जारी, असंध के विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने लोकार्पण

On: April 6, 2025 4:53 PM
Follow Us:
रेवाड़ी के लोक निर्माण विश्राम गृह में कैलेंडर का लोकार्पण किया, 9 मई को करनाल में आयोजित विशाल जयंती में पहुंचने का दिया न्यौता

Rajput Sabha : हरियााणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य परमार के शासनकाल में शुरू हुआ विक्रम संवत का कैलेंडर जारी किया । असंध के भाजपा विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में इस कैलेंडर का लोकार्पण किया समाज की इस पहल को लेकर सभा के लोगो को सरहनीय प्रयास बताया है।

सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने बताया कि भारतीय साँस्कृतिक आस्था और परंपरा के साथ वैज्ञानिक रूप से भी विक्रमी संवत प्रमाणिक है । असंध के भाजपा विधायक योगेंद्र सिंह राणा ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में इस कैलेंडर का लोकार्पण किया । राणा 9 मई को सालवन में मनाई जाने वालीं महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती का निमंत्रण देने रेवाड़ी पहुंचे थे ।

यह भी पढ़ें  75 फीसद रोजगार के कानून से हरियाणा के युवाओं का भविष्य हुआ सुरक्षित: दिग्विजय

उनके साथ महाराणा प्रताप स्मृति भवन करनाल के जिला अध्यक्ष डॉ एन पी सिंह, पार्षद विक्रम राणा, गुरदीप बीजना, राजेंद्र सिंह ऊंचा समाना, अनिल चौहान, अक्षय राणा, नरेश राणा की टीम मौजूद थी । रेवाड़ी जिला के कोसली, बावल और धारूहेड़ा ब्लॉक से आई हुई राजपूत समाज की टीम ने राणा को 9 मई को सालवान जिला करनाल की विशाल जयंती में दलबल सहित पहुंचने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर दशरथ चौहान , जय सिंह तंवर पूर्व सरपंच, संजय सिंह राजावत,  गजराज सिंह चौहान, दल सिंह आर्य, रेजांगला समिति के सूबेदार मेजर धर्मदेव यादव, वी पी शर्मा, संजय परमार, चरण सिंह छोकर, जितेंद्र सिंह नेगी, महाशय आनंगपाल सिंह ,महेश पाल ,सुनील तंवर , बिजेंद्र सिंह,  कमांडो हिम्मत सिंह, श्याम सुंदर सिंह, राज पाल सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Murder Revealed: प्रेमी ही निकाला हत्यारा, जानिए कैसे सुलझी ब्लाईड मर्डर महिला की मिस्ट्री

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now