BJP: राजस्थान में राजे की चौधर को ग्रहण, जानिए कौन बन सकती है इस बार सीएम

RAJE DIYA

जयपुर: राजस्थान में 25 नंवबर को चुनाव होने है। इस बार कांग्रेस ओर भाजपा में कांटे की टक्कर का अनुमान है। सबसे अहम बात यह है भाजपा के तेवर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति कुछ अलग ही बने हुए है। इतना ही जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजसमंद सांसद और जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी को तेजी से पदोन्नति मिल रही है।खुशखबरी: यात्रियों की बल्ले बल्ले, त्योहार के चलते इन रूटो पर दौडेगी अतिरिक्त ट्रेने

मोदी का सिक्का चला तो हो सकती है जीत: हरियाणा हो या राजस्थान जहां जहां मोदी का सिक्का चला हे वह हमेशा भाजपा की ही जीत हुई है। कांग्रेस की फूट व मोदी चेहरे को आगे लाए जाने से इस बार भाजपा राजस्थान में हावी होती जा रही हैं।

BJP 3

कट सकता राजे का पत्ता: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में थे तो उन्हें मंच का प्रबंधन करने और उनकी उपस्थिति में बोलने के लिए अवसर प्रदान किया गया था। दीया ने उस महिला प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व किया जो नारी वंदन विधेयक पारित करने के लिए धन्यवाद देते हुए पीएम के काफिले के आगे चल रहा था। इस दौरान, कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।

सीएम की दावेदर हो सकती है दीया: बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि राजवी को बाहर करने और दीया के लिए एक सुरक्षित सीट सुनिश्चित करने का निर्णय खास वजह से लिया गया। पार्टी नेतृत्व उनके लिए एक बड़ी भूमिका की परिकल्पना कर रहा है। राजे को दरकिनार करने से पैदा हुए शून्य को भरने के लिए उनके शाही वंश को भुनाने का लक्ष्य बना रहा है।Rewari: अब एक क्लिक पर मिलेगी राजपूत समाज की पूरी डिटेल्स: नरेश चौहान

MODI AMIT SHAH

पूर्व मुख्‍यमंत्री भैरों सिंह के दामाद की सीट काटना बडा खेल

वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक नरपत सिंह राजवी, जिन्होंने 2018 के चुनावों में भी सीट जीती थी। उनको बदलने के फैसले ने सूबे में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं।अग्निवीर फौजी को शहीद का दर्जा क्यों नहीं , जानिए Army ने क्या दिया जबाव

वसुंधरा और दीया कुमारी, दोनों ही पूर्व शाही परिवारों से आती हैं, जिनका राज्य के लोगों के साथ मजबूत संबंध है। हाल ही में बीजेपी ने दीया कुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। राजस्थाान में इस बार राजे की चौधर को ग्रहण लगने वाला हैं यानि यह चौधर किसी ओर राज घराने में जाने वाली है।