Bhiwadi News: भिवाड़ी में गत शुक्रवार की रात आभूषण की दुकान पर फायरिंग से दुकानदार जय सिंह सोनी की मौत हो गई। सरेआम लूटपाट व फायरिंग को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
गुस्साए व्यापारियों शनिवार दोपहर दुकानें बंद कर समतल चौक पर लगाया जाम। सूचना पाकर तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी मौके पर पहुंचे।
जानिए क्या है मामला: ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम मालिक की (Murder in Bhiwadi) गोली मारकर हत्या कर दी है। इतना ही इस मौके पर ज्वेलर का भाई गाेली लगने से गंभीर घायल हो गया था। फायरिंग से तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।
कस्बे के सेंट्रल मार्केट स्थित आभूषण की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने लूटपाट में विफल रहने पर फायरिंग किया, जिससे पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि तीन लोगों को मामूली व चोट लगी है।(Murder in Bhiwadi)
गिरफ्तारी की मांग: व्यापारियो का कहना है Bhiwadi में कानून व्यवस्था ही नही है। सरेआम लूटपाट व फायरिंग हो रही है। सरेआम Bhiwadi में आंतकवादी ट्रेनिंग ले रहे है। गुडाराज बना हुआ है। पुलिस को बदमाशो पर कोई लगाम ही नहीं है। व्यापारियो ने जमकर नारेबाजी की तथा हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।