Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत ने खोला पिटारा, तीन नए जिलों के साथ पांच बडे ऐलान, यहां पढिए क्या है खास

ASHOK GEHLOT

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में अगले माह विधानसभा के चुनाव होने वाले है। भाजपा व कांग्रेस वोट बैंक बनाने के लिए प्रचार में लगे हुए है। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान पर पूरी ताकत झोक दी है। आचार संहिता लगने से पहले अशोक गहलोत पिटारा खोल दिया है। तीन नए जिले बनाने के बाद पांच बडे ऐलान किया है, जिनको सुनकर दू​सरी पार्टियों की नींद उड गई है।Haryana: प्रॉपर्टी टैक्स पर सारा ब्याज और जुर्माना माफ

भारत चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कभी हो सकता है जीत के दिन दोनो ही सरकारे दिल खोलकर राहतें और सौगातें देने की घोषणाएं कर रही है। आलम यहां है दोनो की पार्टियो ऐलान के साथ बडे बडे कार्यक्र्म भी आयोजित कर रही है।

अशोक गहलोत ने किए पांच ऐलान, राजस्थान को मिलेगी नई पहचानन

1- पर्यटक मित्रों की होगी नियुक्ति
राज्य सरकार 500 पर्यटक मित्रों की नियुक्ति करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनकी नियुक्ति राजस्थान एक्स सर्विसमेन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से होगी। हर पर्यटक मित्र को 15 हज़ार 200 रुपए मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। सीएम गहलोत ने राज्य बजट 2023-24 पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी।

 

2- पिंक सीटी के सभी रोड़ और पुल निर्माण
जयपुर के मालवीय नगर के पास वार्ड नम्बर 143 की सेक्टर रोड़ एवं पुल निर्माण के लिए 20 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। इस राशि में से जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान आवासन मंडल 10-10 करोड़ रूपए वहन करेंगे।

3- ऐतिहासिक धरोहरों का होगा निर्माण-जीर्णोद्धार
प्रदेश में ऐतिहासिक स्मारकों के निर्माण और जीर्णोद्धार होगा। प्रस्ताव के अनुसार, उदयपुर में राणा पूंजा पेनोरमा व चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के निर्माण पर 4-4 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।चुनावों से पहले मनोहर तोहफा: 303 कालोनियों तुरंत प्रभाव से नियमित, किसानों के बढ़ाए अधिकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में राणा पूंजा पेनोरमा, चित्तौड़गढ़ में सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा के निर्माण और बालोतरा जिले में बाटाडु कुआं के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

इसी तरह से बालोतरा जिले के बायतु स्थित बाटाडु कुएं के जीर्णोद्धार व विकास पर 2 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। ये सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से कराए जाएंगे।

 

4- तकनीकी शिक्षण संस्थानों में नए व्यवसाय खुलेंगे

आईटीआई भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, किशनगढ़-अजमेर और राजसमंद में माईनिंग ट्रेड खोलने के लिए कार्यशाला कक्ष व सैद्धान्तिक कक्ष का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 4.57 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी

Election update: MP विधानसभा के चुनावों को लेकर आया अपडेट, इन दिन होगा मतदानराज्य के विभिन्न जिलों में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माईनिंग ट्रेड व इलेक्ट्रिक व्यवसाय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आवश्यक कार्यशाला कक्ष व सैद्धान्तिक कक्ष निर्माण के लिए 7.76 करोड़ रुपए की मंज़ूरी दे दी है।

महिला आईटीआई अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर, टोंक एवं आरआई केन्द्र जयपुर के साथ ही बेसिक ट्रेनिंग सेंटर कोटा में इलेक्ट्रिक व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यशाला और सैद्धान्तिक कक्ष का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 3.18 करोड़ रूपए से अधिक की लागत आएगी।

 

 

5- तीन नए ​जिले बनाए जाएंगे

सीएम ने ऐलान किया है चुनाव वे तीन नए जिले बनाए जाएंगे। जिनमें मालपुरा, सुजानगढ व कुचामन सीटी शामिल है। इसके जिले बनने के बाद राजस्थान मेे कुल 53 जिले हो जाएंगे।