मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: बारिश ने बिगडा महापंचायत का खेल, दोबारा से होगी भगवानपुर में महांपचायत

On: June 29, 2025 6:44 PM
Follow Us:
बारिश ने बिगडा महापंचायत का खेल, दोबारा से होगी भगवानपुर में महांपचायत

Haryana News जिला रेवाड़ी के गांव भगवानपुर में बनाए जाने वाले 200 बेड के सरकारी अस्पताल पर चल रहे विवाद में रविवार को करीब 50 गांवों की महापंचायत हुई। लेकिन रविवार को आई बारिश ने इस महापंचायत खलल डाल दिया। महांपचायत में महिलाएं और पुरुष आए थे, लेकिन तेज बारिश आई तो वे उठ कर चले गए।Haryana News

 

दोबारा से होगा ऐलान: चूंकि रविवार को काफी देर तक तेज बारिश हुई। महापंचायत में पंडाल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं कि जिसे चलते लोग पानी में भीगते रहे, बारिश के चलते कुछ लोग जबकि काफी लोग चले गए। ऐसे में इस पंंचायत में कहा जल्द ही दोबारो से पंचायत बुलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हिसार बना गैस चेंबर! सुबह AQI पहुँचा 528, सांस लेना हुआ मुश्किल

बता दे लोग केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत से नाराज हैं। सरपंच प्रतिनिधि ने तो मामले में प्रमाण देने के लिए अपने व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के बीच हुई बातचीत की उस कॉल रिकॉर्डिंग को भी सार्वजनिक कर दिया है, जिसमें उन्होंने अस्पताल भगवानपुर में ही बनाने का भरोसा दिलाया था। ‘

 

जबकि अब स्वास्थ्य विभाग किसी दूसरे गावं में अस्तपाल बनाने की बात कर रहा है। पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी के चलते 50 गांवों की पंचायत बुलाई गई थी। सरपंच अनिल का कहना है गांव की ओर से जमीन दी हुई है इसके बावजूद कहीं ओर अस्तपाल बनाना गल्त है।

यह भी पढ़ें  Election Update: इस सीटों पर रही कांटे की टक्कर, जानिए हरियाणा वे सीटे तो सबसे कम मार्जिन हुई जीत

पूर्व मंत्री जगदीश व योगेंद्र यादव पहुंचे: बता दे महापंचायत में 200 बेड अस्पताल के लिए भगवानपुर में चल रहे धरने पर पूर्व मंत्री जगदीश यादव, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता योगेंद्र यादव, सेना में खाने पर सवाल उठाने वाले तेज बहादुर यादव व क्षेत्र के कई जिला पार्षद पंचायत में पहुंचे।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now