मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Railways news: हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरेंगी राजस्थान ओर यूपी को जाने वाली ये ट्रेनें, जानिए कहां कहां होगा ठहराव

On: April 5, 2025 11:50 AM
Follow Us:
गर्मीयों की छुट्टियों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यहां जाने रूट मेंप

Railways news: रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए बहुत जरूरी न्यूज हैं। राजस्थान के जयपुर मंडल में गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य जारी है। इसी के चलते रेल ट्रैक ब्लॉक किया जा रहा तथा जिसके चलते 2 ट्रेन रद्द, 8 आंशिक तौर पर रद्द और 11 के रूट बदला गया है। इसी के चलते अब ये छह ट्रेनेहरियाणा के रेवाड़ी के रास्ते से गुजरेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने ये जानकारी दी।

Railways news गाडी नंबर एक: : गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस रेल सेवा जो 7 जून को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें  हमें मिलकर गुरु परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना होगा: मंत्री रणबीर गंगवा

Railways news गाडी नंबर दो: गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेल सेवा जो 6 जून को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली, स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Railways news गाडी नंबर तीन: गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा जो 1, 4 और 7 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें  राजस्थान में राज्यपाल ने 22 मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए किस किस को क्या​ मिला ?

गाडी नंबर चार : गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेल सेवा जो 31 मई और 3 जून को को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Railways news गाडी नंबर पांच: गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेल सेवा जो 31 मई को वाराणसी से प्रस्थान करेगी। वह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana: सैनिक स्कूल रेवाड़ी में एनसीसी का 76वां स्थापना दिवस मनाया, जागरूकता रैली से दिया स्वच्छता का संदेश

Railways news गाडी नंबर छह: गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेल सेवा जो 28 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now