Railways News: दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसी के चलते उत्तर पश्चिम रेल मंडल से संबंधित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी इतना ही नहीं कई ट्रेनो के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है।
ये ट्रेने रहेगी रद्द:
- दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन 21 से 28 जुलाई, जोधपुर- दिल्ली सराय ट्रेन 21 से 29 जुलाई तक रद्द रहेगी।
- जोधपुर-दिल्ली सराय रेल 20 जुलाई से 27 अगस्त, दिल्ली सराय- जोधपुर ट्रेन 21 जुलाई से 28 अगस्त तक रद्द रहेगी।
- जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन 24 जुलाई, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन 26 जुलाई, दिल्ली सराय-बीकानेर रेल 25 व 27 जुलाई को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी यह ट्रेनें
- हावड़ा-बाड़मेर ट्रेन 22 व 25 जुलाई को हावड़ा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेलनगर होकर संचालित होगी।
- जैसलमेर-दिल्ली ट्रेन 26 व 27 जुलाई को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर संचालित होगी।
- दिल्ली-बाडमेर रेल, जो 22 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।
- बाडमेर-जम्मूतवी रेल, जो 21 से 28 जुलाई को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली होकर व जम्मूतवी-बाडमेर रेल, जो 26 व 27 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी।
- यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर संचालित होगी।
कामाख्या-भगत की कोठी रेल जो 25 जुलाई को कामाख्या से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग दिल्ली-दिल्ली किशनगंज- दयाबस्ती- पटेल नगर होकर संचालित होगी।

















