Railways: रेवाड़ी दिल्ली रेलमार्ग पर नामालूम युवक (30)की मालगाड़ी की चपेट में आने मौत हो गई। जानकारी देते हुए जीआरपी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को एक दिल्ली रेलमार्ग पर कुम्भावास स्टेशन के किलोमीटर 74/26-24 पर मालगाड़ी के सामने अचानक आने पर टक्कर से मौत हो गई।
युवक ने सफेद संतरा रंग की टीशर्ट ओर काली नीली सफेद पट्टी की लोअर पहने हुए है।Railways
मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के लिए शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

















