Hioghjlight
- हिसार से चंडीगढ़ रेल सेवा 18 मई को शुरू हुई थी
- रायपुर रेलवे स्टेशन शहर से दूर और रात 2:25 बजे है ट्रेन की टाइमिंग
- चार माह बाद भी केवल 20–22 यात्री कर रहे हैं सफर
- हिसार रेलवे स्टेशन तक विस्तार प्लेटफॉर्म की कमी से अटका
हिसार: वर्षों से लंबित हिसार–चंडीगढ़ रेल सेवा की शुरुआत इस साल मई में हुई थी। 18 मई को विधायक सावित्री जिंदल ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उम्मीद थी कि इससे आमजन को चंडीगढ़ तक सीधी रेल सुविधा मिलेगी, लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी यह ट्रेन यात्रियों को आकर्षित नहीं कर पा रही है। रोजाना औसतन सिर्फ 20–22 यात्री ही इस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, जबकि किसी ट्रेन संचालन के लिए कम से कम 150–200 यात्रीभार जरूरी माना जाता है।Railway Station
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन की टाइमिंग रात 2:25 बजे है, जो बेहद असुविधाजनक है। इसके अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन शहर से दूर और सुनसान इलाके में स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए मिलगेट रोड व सेक्टर-1 से 4 पार करने के बाद रेलवे फाटक से गुजरना पड़ता है। इस क्षेत्र में देर रात जाना अपराध का खतरा बढ़ाता है, क्योंकि यहां कई लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं।Railway Station
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन का हिसार रेलवे स्टेशन तक विस्तार न होने की सबसे बड़ी वजह अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की कमी है। हिसार स्टेशन पर इस समय छह ही प्लेटफॉर्म हैं और चंडीगढ़ ट्रेन की निर्धारित टाइमिंग के अनुसार ट्रैक खाली उपलब्ध नहीं रहता। यही कारण है कि फिलहाल इसे रायपुर स्टेशन से ही संचालित किया जा रहा है।Railway Station
रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश का कहना है कि ट्रेन को हिसार स्टेशन तक बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की गई है और ज्ञापन भी सौंपा गया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि नए प्लेटफॉर्म निर्माण के बाद ट्रेन का विस्तार हिसार स्टेशन तक किया जाएगा।

















