मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: हरियाणा में रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, आत्महत्या के मामले में की थी पैसों की मांग

On: August 22, 2025 10:50 AM
Follow Us:
Railway police post incharge arrested red handed taking bribe in Haryana

Haryana News: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने हांसी रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला हिसार जिले के गांव मय्यड निवासी संदीप की आत्महत्या से जुड़ा हुआ है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 13 जुलाई 2025 को संदीप ने रेलवे लाइन पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 15 अगस्त को पुलिस चौकी से पूछताछ के लिए बुलावा आया। अगले दिन, 16 अगस्त को जब शिकायतकर्ता अपने साथी सोमबीर के साथ चौकी पहुंचा, तो एसआई महेंद्र सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसे “निपटाने” के लिए 20–30 हजार रुपये की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें  अब PF पर भी लगेगा टैक्स, ज्यादा फंड कटवाने से पहले जान ले नए नियम

शिकायतकर्ता द्वारा रकम कम करने का अनुरोध करने पर 21 अगस्त को एसआई ने फोन कर 15 हजार रुपये की मांग की। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सोमबीर को आत्महत्या के मामले में फंसा दिया जाएगा।

शिकायत मिलने के बाद हरियाणा विजिलेंस विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और महेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather : उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now