DELHIHARYANANATIONAL

Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

Railway News: रेल में यात्रा करने वालो ये बहुत जरूरी खबर है। मार्च से लेकर अप्रैल तक, लगभग 172 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी कई ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं।

बता दे कि भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है और प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री रेल मार्ग से यात्रा करते हैं। लेकिन रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्यों कि उत्तर रेलवे से मिली जानकारी क अनुसार उन्नाव जिले में गंगा रेल मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। इसके चलते मार्च 20 से लेकर अप्रैल 30 तक रेलवे की सेवाओं पर गहरा असर पड़ेगा।

IMG 20250317 WA0009
Rewari: भाजपा जिला अध्यक्ष का फैसला आज, जानिए कौन-कौन है दावेदार

इतना नहीं इस दौरान करीब 42 दिनों तक मेगा ब्लॉक लगेगा और लगभग 700 ट्रेनें से ज्यादा प्रभावित होंगी, जिनमें से 172 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कईयों के रूट भी बदले जा रहे है।

 

रद् की गई ट्रेनो की सूची

  • ट्रेन संख्या 14123 Prayagraj-Kanpur Intercity Express
  • ट्रेन संख्या 12179 Lucknow Junction-Agra Fort Intercity Express
  • ट्रेन संख्या 14217 Unchahar Express
  • ट्रेन संख्या 11109 Veerangana Laxmibai Junction-Lucknow Intercity Express
  • ट्रेन संख्या 15083 Chhapra-Farrukhabad Express

जानिए ये ट्रेन किस दिन हुई रद्द

ट्रेन संख्या 00919 Surat-Jhajha Parcel Special (रद्द 17, 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 अप्रैल)
ट्रेन संख्या 09451 Gandhidham-Bhagalpur Special (रद्द 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल)

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

रेलवे ने जारी की एडवाईजारी: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एडवाईजरी जारी है। रेलवे विभागा का कहना है कि अगर आप इन मार्गों पर यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले के रद्द होने या परिवर्तित मार्ग की सम्पूर्ण जानकारी भारतीय रेलवे की वेबसाइट से जरूर अपडेट जान ले।

रेलवे द्वारा पहले ही चेतावनी जारी की गई है, ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना के अनुसार सही जानकारी प्राप्त कर सकें। यह भी कहा है कई बार कई ट्रेनों को अमरजैंसी में भी रद्द करना पड सकता है वहीं कई बार रूट भी बदले जा सकते है। ऐसे पूरी जानकारी लेकर ही घर से निकले।

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button