Railway News: भारतीय रेल अब यात्रियों को सुविधाएं और रोजगार के भी अवसर देने जा रही है। जिसके तहत बड़े स्टेशनों के आसपास अब रिटायर रेल कर्मी हो या फिर आम जनता मोबाइल से ही रेल टिकट जारी कर सकेंगे।
जानकारी के मुताहिक, इस मोबाइल के साथ प्रिंटर भी होगी और इसके कनेक्टिविटी सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम से होगी। स्टेशन के किस लोकेशन पर यह टिकट जारी किए जा सकेंगे। यह कामर्शियल विभाग के अधिकारी तय करेंगे।
खबरों की मानें, तो पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भले ही बड़े स्टेशनों को शामिल किया गया है, लेकिन त्योहारी सीजन में कई जोन में यह पालिसी लागू हो जाएगी।
वहीं अंबाला रेल मंडल ने भी 10 एम-यूटीएस खरीदकर रखे हैं। इस योजना से यात्रियों को टिकट जहां जल्द मिलेगी, वहीं स्टेशनों पर टिकट बेचने के लिए लोग आवेदन करेंगे, जिससे रोजगार मिलेगा। फिलहाल. यह मुंबई, सीएसएमटी, हावड़ा, नई दिल्ली, चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरु में पहले चरण में शुरू होगी। इसके बाद इसे दूसरे स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा।
24 घंटे में मिल सकेंगे
खबरों की मानें, तो 24 घंटे में यह टिकटें मिल सकेंगे। ट्रेनों में इसकी परमिशन नहीं होगी। जिसे बतौर एम-यूटीएस सहायक रखा जाएगा वह ही यह कार्य करेगा, जबकि अपने स्थान पर किसी अन्य को नहीं रख सकेगा।
क्या बोले अधिकारी
इस मामले में सीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने एम-यूटीएस सहायक की योजना तैयार की है। यह योजना यात्रियों के लिए काफी मददगार होगी।

















