मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Railway minister Update: वरिष्ठ नागरिकों की मौज, ट्रेन किराए में मिलेगी इतनी छूट

On: April 29, 2025 9:03 PM
Follow Us:
Railway minister Update

Railway minister Update: ट्रेन का सफर अभी भी सस्ता और आसान माना जाता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह और भी सस्ता होने जा रहा है। रेलवे वरिष्ठ नागरिकों की मौज कराने जा रहा है, रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को पहले से ही कई तरह की छूट (Senior Citizen train fare discount) दी जा रही है, अब रेल किराए में छूट का बड़ा फायदा भी रेलवे की ओर से दिया जाएगा। देशभर के कई वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में भारी छूट (Railway scheme for senior citizens) मिलेगी। इससे वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है।

2020 से पहले लागू थी यह सुविधा-

करीब 5 साल पहले मार्च 2020 में रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में दी जाने वाली बंपर छूट बंद कर दी गई थी। रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में दी जाने वाली यह छूट (Senior Citizen railways rights) फिर से शुरू नहीं की गई है। अब फिर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सुविधा जारी करने की मांग हो रही है (Senior Citizens news)। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे की ओर से फिर से 50 फीसदी की छूट मिल सकती है।

यह भी पढ़ें  BPL Ration Card: BPL कार्ड फर्जीवाड़ा उजागर! चेतावनी के बाद 26 हजार लोगों हुए BPL श्रेणी से बाहर

कोरोना काल में बंद कर दी गई थी छूट-

वर्ष 2020 में देश में कोरोना महामारी (covid 19) ने दस्तक दी थी। इस दौरान रेलवे की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रेल किराए में छूट (railway plans for Senior Citizen) बंद कर दी गई थी। इससे पहले महिला और पुरुष वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में क्रमश: 50 और 40 फीसदी की छूट मिलती थी। एक संसदीय समिति ने इस सुविधा को फिर से शुरू करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Haryana News : ठेकेदार सक्षम युवा' योजना को मिली हरी झंडी, इस योजना पर 67 करोड़ रुपये होगें खर्च

मिल सकेगा सस्ते सफर का लाभ-

समिति का कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली इस रेल किराए में छूट (Senior Citizen Rights) को फिर से लागू किया जाना चाहिए, ताकि वे सस्ते सफर का लाभ उठा सकें। रेल मंत्रालय से इस सुविधा को फिर से शुरू करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है। अगर रेलवे की ओर से यह मांग मान ली जाती है तो वरिष्ठ नागरिकों को स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में रेल किराए में जबरदस्त छूट मिलेगी और वरिष्ठ नागरिक (railway facilities for senior citizens) सस्ते सफर का आनंद ले सकेंगे।

अगर रेल मंत्रालय की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली किराए में छूट (Senior Citizen train ticket discount) को बहाल करने की अपील मान ली जाती है तो वरिष्ठ नागरिकों को काफी खुशी होगी। यानी अगर छूट बहाल (train fare discount) होती है तो यह सुविधा फिर से मिलने लगेगी. हालांकि, साल 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट किया है कि वरिष्ठ नागरिकों को पहले दी गई रेल किराए में रियायत फिलहाल बहाल नहीं की जा सकती. इससे रेलवे पर खर्च का बोझ बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें  Haryana New Sectors: हरियाणा के 14 शहरों में 41 नये सेक्टर काटेगी सरकार, इन जगहों पर जमीन खरीदने वालों की होगी बल्ले बल्ले

 

 

रेलवे पहले से ही रेल किराए में 46 फीसदी की छूट दे रहा है. इन लोगों को भी मिलती है किराए में रियायत- रेलवे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि दिव्यांग, छात्र और कई मरीजों को भी रेलवे की ओर से किराए में रियायत मिलती है. वरिष्ठ नागरिकों को पहले रियायत मिलती थी, जिसे मार्च 2020 में बंद कर दिया गया. वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen rights) को रेलवे किराए में औसतन 53 फीसदी तक की छूट मिलती थी.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now