गुरुग्राम में CM flying की अस्पताल पर रेड: न डॉक्टर न ही रजिस्ट्रेशन, सब कुछ फर्जी

hospital

हरियाणा: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने एक निजी अस्पताल में छापेमारी की।टीम की ओर से छापे मारी से अफरा तफरी मच गई। बिना डिग्री व बिना डाक्टरो के अस्पताल चल रहा था।

Atiq Property: अतीक का देश विदेश में अरबों का कारोबार, पत्नी शाइस्ता के नाम भी कई कंपनियांबिजली की चोरी जारी: जब टीम ने चैकिंग की तो अस्पताल में बिजली सप्लाई भी चोरी की ा रही थी। । सीएम फ्लाइंग ने अस्पताल चलाने वाले तमाम लोगों के खिलाफ बजघेड़ा थाना में केस दर्ज कराया है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के बजघेड़ा एरिया में नजफगढ़ रोड पर 13 बेड का आन्नद नाम से एक अस्पताल बगैर किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा है। इस अस्पताल में इलाज करने वाले किसी भी शख्स के पास कोई डिग्री नहीं है।Atiq Ahmad को भारत रतन देने की मांग पडी महंगी, जानिए फिर क्या हुआ

सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स की एक टीम को अपने साथ लिया और अस्पताल में रेड कर दी। रेड के दौरान अस्पताल संचालक मौके पर ही मिला। उससे सीएम फ्लाइंग की टीम ने डिग्री और रजिस्ट्रेशन मांगा, लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं मिले।