Rewari GRP पर उठे सवाल, फिर हुई किरकरी, 15 दिन बाद लूट का मामला दर्ज

GRP REWARI

हरियाणा: रेवाड़ी रेलवे पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार बार सवाल उठाए जा रहे है। बाहर से लोगो के साथ होने वाली वारदातो को लेकर पुलिस बिलकुल गंभीर नहीं है। एक बार फिर रेवाडी GRP की किरकरी हो गई। ]

 

पुलिस को लूट के मामले में 15 दिन बाद यूपी में जीरो FIR मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को लूट मामला दर्ज करना पडाGlobal Excellence Forum: ललित को मिला इंडियन आइकॉन अवार्ड

REWARI RELVE STATION

जानिए क्या था मामला

यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव कनौरा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह 19 सितंबर की रात अपनी पत्नी व पिता के साथ रेवाडी रेलवे स्टेशन आया था। उसे रात को मथुरा जाना था। जब वह स्टेशन पर आया तो पता चला कि ट्रेन सुबह 7 बजे जाएगी। इसलिए वे रात को यहीं रूक गए।

सुबह सुबह हुई वारदात

अशोक कुमार ने 20 सितंबर को सुबह सुबह टायलेट के लिए आ रहा था कि 3-4 बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने उसकी जेब से मोबाइल व 10 हजार रुपए छीन लिए तथा फरार हो गए। ह अपनी पत्नी व पिता के साथ रेवाड़ी GRP थाना में पहुंचा तथा उसके साथ हुई वारदात के बारे बताया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाय उसे वहां से भगा दिया।खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, एक और एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा; यहां देखें शेड्यूल व ठहराव

मथुरा में  जीरो FIR दर्ज

मथुरा पहुंचने के बाद अशोक कुमार ने जीआरपी थाना में वारदात से संबंधित शिकायत दी। मथुरा जीआरपी ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रेवाड़ी भेज दी है। । जीरो FIR मिलने के बाद रेवाड़ी जीआरपी थाना पुलिस ने मारपीट व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।