Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक स्थानीय क्रिकेटर को बल्लेबाजी करते समय छक्का मारने के बाद दिल का दौरा पड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, क्रिकेटर की पहचान हरजीत सिंह के रुप में हुई है। वहीं फिरोजपुर का रहने वाला था। वह क्रिकेट मैच के दौरान छक्का मार रहा था। हालांकि, जब वह पिच के बीच में गया। लेकिन, किसी को समझ नहीं आया कि हरजीत सिंह के साथ क्या हुआ। जब वह जमीन पर गिर गया तो उसके साथियों को लगा कि शायद उसे हार्टअटैक आया है और उसे होश में लाने के लिए सीपीआर करने की कोशिश की। टीम के साथियों और खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, हरजीत को बचाया नहीं जा सका।
A local cricketer in Ferozepur hit a six off a delivery, but just moments later, he suffered a heart attack and tragically collapsed on the ground, losing his life. pic.twitter.com/7j4WXolkFf
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) June 29, 2025
बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वीडियो ने क्रिकेट से जुड़े लोगों को सदमे में डाल किया है।

















