Haryana News: बावल को जन स्वास्थ्य मंत्री ने दी 3.50 करोड़ की सौगात

DBL 4

हरियाणा: डा. बनवारी लाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत गांवों के के सभी घरों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जा रहा है।NAPS Scheme in Haryana:अब सभी विभागों में 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना अनिवार्य

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरुवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संपन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया जिसमें ग्राम डालियाकी में बूस्टिंग स्टेशन और गांव जाटूवास में पेयजल जलघर शामिल रहे।DBL 3

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव डालियाकी और जाटूवास में तकरीबन 3.50 करोड़ रुपयों की विकास योजनाओं के पूरा होने पर उनका उद्घाटन किया।

गांव डालियाकी में 24 लाख की अनुमानित कीमत का बूस्टिंग स्टेशन और गांव जाटूवास मे लगभग 3.25 करोड़ की कीमत का जलघर का निर्माण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया गया है।Haryana News: बोखलाए नपा Dharuhera Chairman, नही उठा रहे पार्षद फोन, फिर स्थगित की नपा बैठक

भाजपा सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों के परिणाम स्वरूप बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उसपे अब पूरी तरह से निजात पा लिया गया है। मंत्री जी ने आगे कहा कि गॉंव डालीयाकी में पेयजल बूस्टिंग स्टेशन व जाटूवास में जलघर का निर्माण नहरी पेयजल योजना जाटूवास के अंतर्गत किये गए है

इस परियोजना के अंतर्गत 8 ग्राम समूह आते हैं जोकि इस प्रकार है जाटूवास, डालियाकी ,बिठवाना, खरसानकी, अकबरपुर, खरखड़ी भीमा, जैतडावास। इसके अंतर्गत ग्राम जाटूवास में जल घर ,एक मध्यावर्ती बूस्टिंग स्टेशन गाँव भाड़ावास में तथा सभी गाँवों में बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण व पाइपलाइन लगाने की कुल लागत 8.07 करोड़ रुपये हैं

Haryana Weather: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, चार दिन होगी अंधड के साथ आएगी बारिश
जिसमे से जल घर जाटूवास का निर्माण कार्य तथा मुख्य पाइपलाइन लगाने का कार्य 3.19 करोड़ रूपए हैं। उन्होंने जल ही जीवन है के महत्व के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए उनसे अपील करी की जरूरत से एक बूंद भी ज्यादा जल को व्यर्थ न करे।

ये रहे मौजूद: एसई सतीश राठी, एक्सईएन रविंद्र गोठवाल, डालीयाकी सरपंच सुशीला, जाटूवास सरपंच रमेश कुमार, सरपंच बिठवाना संजय कुमार, सरपंच देवलावास धर्मेंद्र, भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयवीर योगी, नवीन पोपली, सुरेंद्र व अन्य गणमान्य गण उपस्थित रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan