रेवाड़ी: शहीद राम सिंह मेहता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मूँदी में आज प्रत्येक कक्षा के पढ़ाई में अव्वल एक एक छात्र व छात्रा को सम्मानित किया गया। गांव के प्रथम स्नातक हेडमास्टर कलेक्टर सिंह चौहान की पांचवीं पुण्य तिथि पर आयोजित इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में गांव के पहले निर्वाचित सरपंच ठाकुर मित्तरू सिंह व पहले वकील पं शादी राम शर्मा के परिजनों ने भी छात्र छात्राओं को गर्म वस्त्र देकर सम्मानित किया। परिवार जनों ने स्कूल के तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
मंच संचालन कर रहीं श्रीमती सारिका यादव ने हेडमास्टर कलेक्टर सिंह की जीवन यात्रा का ब्यौरा देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 1931 को ठाकुर मित्तरु सिंह और श्रीमती अनारो देवी की तीसरी संतान के रूप में उनका जन्म हुआ।गांव के सरकारी विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा लेकर बुडोली में पं. मुंशी राम से अंग्रेजी का प्रशिक्षण, तथा खोरी और कँवालीं के विद्यालयों में कठिन परिस्थितियों में पैदल चलकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की। 1953 में अहीर कॉलेज से बी.ए पास करने पर उन्हें गांव का पहला स्नातक बनने का मौका मिला।1954 में बी.टी पास कर 1955 में सरकारी स्कूल में अंग्रेजी के अध्यापक नियुक्त हुए।

कुशक , पुनहाना, बोहरा कलां, बीकानेर रेवाड़ी,झाड़सा , न्यु कालोनी गुड़गाँव, रादौर, गनौर , हथीन , हेलीमंडी , कलानौर , रोहतक, लुहारू , भिवानी,कनीना, बुढवाल , टांकड़ी, बुडोली और मोहम्मदपुर प्रदेश के चारों कोनों में कुल 19 स्थानों पर अध्यापक,मुख्याध्यापक तथा खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में अपना सफल कार्यकाल पूरा किया । 1989 में मोहम्मदपुर अहीर उच्च विद्यालय के हेडमास्टर पद से सेवानिवृत्त हुए। 30 नवंबर 2020 को उनका 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शिक्षा के प्रसार में उनके प्रेरक योगदान को जीवंत रखने के लिए हर वर्ष परिवार ज़न गांव के सरकारी स्कूल में उनकी पुण्य तिथि पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है।

प्रिन्सिपल सुरेंद्र सिंह ने ऐसे आयोजन करने के लिए परिवार जनों का आभार जताया । उन्होंने एक प्रेरक शिक्षक हेडमास्टर कलेक्टर सिंह की जीवन यात्रा को आज भी शिक्षा जगत को दिशा देने वाली बताया । कार्यक्रम आयोजक को पर्यावरण संरक्षण के लिए स्टाफ ने एक पौधा भेंट किया। आयोजन से प्रेरित होकर स्कूल के डीपीई सुखबीर सिंह ने भी सीनियर कक्षा में 100 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ग्यारह सो रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजक परिवार जन राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत, ओमपाल सिंह चेयरमैन, शौकीन शर्मा एडवोकेट, यश पाल शर्मा, प्रदीप शर्मा एवं स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे।

















