Power cut in Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे बार-बार बिजली कटौती की समस्या आफत बनी हुई है, खासकर रात के समय जब कर्मचारी उपलब्ध नहीं होते। इससे निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की कटोती से लोग परेशान है।
बार-बार बिजली कटौती: कस्बे में बार बार बिजली की नियमित कटौती हो रही है, जिससे लोगों को दैनिक जीवन में परेशानी हो रही है। यहां के सेक्टर छह में शुक्रवार रात को छह घंटे बिजली गुल रही। पार्षद कमलेश देवी, राजेंद्र, डीके शर्मा ने बताया कि समय बिजली विभाग के कर्मचारी उपलब्ध नहीं होते, जिससे कटौती के दौरान समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है।
गर्मी के मौसम में बिजली की कटौती से लोगों को और भी अधिक परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है रात को जब भी पावर कट लेकर शिकायत करते है लेकिन कर्मचारियो आते ही नहीं है।Power cut in Rewari
शुक्रवार रात को बार बार शिकायत करने के बावजूद काई कर्मचारी नहीं आया। आखिर सुबह बिजली आपूर्ति चालू हो पाई है। निगम के एसडीओ कृष्ण सैनी ने बताया ओवरलोढ के चलते बार बार फाल्ट हो जाती है। रात को ज्यादा फाल्ट होने से कर्मचारी नहीं पहुंच पाया।

















