हरियाणा: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के गांव माहरा के डाकघर में तैनात 3 शाखा डाकपालों ने 6 लाख 83 हजार 350 रुपए डकार लिए। सबसे अहम बात यह है इस फर्जीवाउे महिला कर्मी भी पीछे नहीं है। शिकायत मिलने पर जब जांच की तो मामला सही पाया गया।Haryana Crime: कुख्यात बदमाश विनोद को चार साल की कैद, पुलिस कर्मी सहित 30 की कर चुका है हत्या
ये हुआ खुलासा: शिकायत के बाद जब जांच हुई तो पता चला कि तीन सालों के दौरान मृत लोगों के खातों से कुल 6 लाख 83 हजार 350 रुपए गलत तरीके से निकल लिए। ये राशि बुढापा पेंशन की थी।
इस थाने में हुई कार्रवाई: डाक विभाग में सोनीपत के सुपरिन्टेंडेंट ने थाना बरोदा में दी शिकायत में बताया कि जलकरण निवासी गांव माहरा, नीति निवासी छिछड़ाना और सोमबीर निवासी बरोदा अलग -अलग समय में गांव माहरा में शाखा डाकपाल के पद पर तैनात रहे हैं।
Rewari News: श्री श्याम मंदिर की स्थापना पर भागवत कथा 8 से
तीनों डाककर्मियो पर केस दर्ज: थाना बरौदा के अंतर्गत आने वाली भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी में पुलिस ने जलकरण, सोमबीर और नीति के खिलाफ धारा 409/420 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। जल्दी ही इनको काबू करके रिकवरी की जाएगी।
प्रदेश मे पेंशन के फर्जीवाडे का रोकने के लिए बैंक व डाकघरो से पेंशन वितरण करवाई जा रही है। लेकिन अभी हाल मे एक डाकघर मे बडे घोटाले का पर्दापास हुआ है।
जानिए कितना है गोलमाल:
एक: जलकरण ने 1 फरवरी 1994 से 28 अक्टूबर 2019 तक 3 लाख 77 हजार 700 रुपए हड़पे।
दो: सोमबीर ने 15 सितंबर 2020 से 26 मार्च.2021 तक कुल 1 लाख 19 हजार 550 रुपए निकाले।
तीन: नीति ने 6 मई 2020 से 9 सितंबर 2020 और 27 मार्च 2021 से 13 अगस्त 2022 तक मृतकों के खातों से 1 लाख 86 हजार 100 रुपए का गबन किया।
बावल ब्लॉक समिति के चेयरमैन बने छत्रपाल, जानिए कितने मतो से हुई जीत
डकार गए मृतका की राशि: तीनों ने शाखा डाकपाल के पद पर कार्य करते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन (बुढ़ापा पेंशन) के विभिन्न मृत खाता धारकों के खातो में से विभिन्न तिथियों मे खाता धारकों के मरने के बाद जमा लाखों रुपए की राशि का गबन कर लिया।