धारूहेडा: दिव्यांग पूजा यादव ने एक बार फिर तीन गोल्ड अवार्ड लेकर जिले का नाम रोशन किया है। पूना में आयोजित चार दिवसीय नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप प्रतियोगिता मे जेवलीन, डिस्कस थ्रो व शोट पुट में गोल्ड अवार्ड जीता है।Job: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने निकाली बंफर भर्ती, 10 अप्रैल तक करे अप्लाई
बता दे कि कि पूना में 16 से 20 मार्च तक 21 वां नेशनल पेरा ऐथलिट चेंपियनशीप आयोजित की गई है। धारूहेडा की दिव्यांग पूजा यादव ने जैवलीन थ्रो, शोटपुट व डिस्कस थ्रो मे भाग लिया था। तीनो प्रतियोगिता में गोल्ड अवार्ड लेकर जिले का नाम रोशन किया है।
बता दे कि दस साल पहले पूजा यादव कुएं में गिर गई जिससे उसकी रीड की हडडी मे चोट आने पर वह चारपाई पर पहुंच गई थी। लेकिन स्पोर्ट विभाग की ओर से उसमें हौसला पैदा किया ओर धारूहेडा स्टेडियम में अभ्यास करने लगी। जिसकी बदोलत आज वह नेशनल लेबल की खिलाडी बन गई है।
Rewari: पूरे परिवार के Suicide Case में आया मोड, अब इन पर होगी कार्रवाई
पहले ही जीत चुकी है नेशनल अवार्ड
2017 में शोटपुट में ब्रोज
2018 में शोटपुट व जेवलिन मे गोल्ड तथा डिसकस थ्रो में बा्रज
2019 दुबई में आयोजित इंटरनेशनल पैरा ओल्मपिक में डिसकस थ्रो में ब्रोज अवार्ड
2021 में नेशनल पैरा ओलंपिक में तीन गोल्ड अवार्ड
दी बधाईया: पूजा यादव के अवार्ड जीतन पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उपचेयरमैन सत्यनारायण, राकेश सैनी, इद्र यादव जौनावास, राकेश, अनिल यादव, अंकित मुकदम, बल्ली यादव आदि ने बधई दी। उन्होंने कहा धारूहेडा पहुचंने पर उनका स्वागत किया जाएगा।