Political News : हरियाणा में गुरुग्राम लोकसभा सीट को लेकर धमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा 10 मार्च के बाद होने की संभावना है। हालांकि, टिकट को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। अब देखना है क्या दोबारा से कैप्टन अजय सिंह को गुरूग्राम लोकसभा से टिकट मिलेगी # Political News
PM Modi दिल्ली से रोड शो करते हुए पहुंचेगंगे गुरुग्राम, इस दिन होगी BJP प्रत्याशियों की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस की चुनाव समिति द्वारा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगने से कैप्टन अजय सिंह बिफर गए थे। जिसके कारण उन्होंने आवेदन भी नहीं किया और यहां तक कह दिया था कि अगर पार्टी नेतृत्व टिकट देगा तो चुनाव लड़ लेंगे, पर वे टिकट के लिए आवेदन नहीं करेंगे।
जानिए किनते लोगों ने किया आवेदन Political News
चुनाव समिति की तरफ से गुरुग्राम सीट को लेकर मांगे गए आवेदन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, राव दान सिंह, आफताब अहमद, आशीष दुआ, राव कमलबीर सिंह, रोहताश बेदी, मुकेश शर्मा, वर्धन यादव, रिटायर्ड IPS सुभाष यादव, मकसूद अहमद और महेंद्र छाबड़ा ने आवेदन किया था।
इन 11 नामों पर चर्चा करने के बाद चुनाव समिति एक सप्ताह पहले तीन नामों का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी को भेज चुकी है। भले ही स्क्रीनिंग कमेटी ने कैप्टन अजय सिंह यादव का नाम नहीं भेजा, लेकिन चुनाव समिति उनके नाम पर विचार जरूर कर रही है।
कैप्टन अजय सिंह यादव सबसे आगे
टिकट के लिए आवेदन नहीं करने वाले पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव का नाम ही इस सीट पर सबसे आगे चल रहा है। चुनाव समिति 3 दावेदारों के नामों का पैनल बनाकर प्रदेश स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी को भेज चुकी है
।Dharuhera news: Water Conservation लेकर बच्चों को किया जागरूक, जानिए जल सरंक्षण क्यों है जरूरी ?
जानिए पेनल में किनके नाम शामिल Political News
जिसमें महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज और नूंह से विधायक आफताब अहमद का नाम शामिल है।
पिछले बार दूसरे नंबर पर रहे थे कप्तान Political News
कैप्टन के तीखे तेवर के बावजूद गुरुग्राम जैसी अहम सीट पर कैप्टन की दावेदारी कमजोर नहीं हुई। बल्कि पार्टी का शीर्ष उनके नाम पर विचार जरूर कर रहा है। क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कैप्टन ने इसी सीट से चुनाव लड़ा था और वो दूसरे नंबर पर रहे थे।
सावधान! Haryana मे एक अप्रैल से इन डिपोधारको का लाईसेंस होगें निरस्त
हालांकि, कैप्टन भी 34.24 प्रतिशत वोट लेने में कामयाब रहे थे। कैप्टन प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री के अलावा कई मंत्रालय संभाल चुके हैं।
फिलहाल, कैप्टन अजय सिंह कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन हैं। उनके बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी सीट से विधायक हैं। कैप्टन की गुरुग्राम से लेकर रेवाड़ी तक अच्छी पकड़ है।