Political News: हरियाणा में इस बार बनेगें दो डिप्टी सीएम, जानिए किए ने किया ये ऐलान

HARYANA

Political News: हरियाणा में विधानसभा का बिगुल बज चुका है।  Haryana  में अगर इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो एक ओर नया रिकोर्ड बनाने जा रही है। अगर आप इसे सुनेगे तो अचंबा समझेंगे। हरियाणा मे विधायको को खुश करने के लिए इस बार दो डिप्टी सीएम बनाने का दावा कर रही है।Political News

 

हरियाणा में इस बारBJP के लिए फतह करना बडा मुश्किल है। वोट बैंक के चलते इस बार कांग्रेस को काफी इजाफा होने की उम्मीद है। इतना नहीं इस बार भाजपा को पूर्ण् बहुमत आना भी संभव नहीं लग रहा है। हालांकि सच्चाई तो मतदान के बाद ही आएगी।Political News

HARYANA NEWS
जानिए किन राज्यों में है दो दो ​डिप्टी सीएम: हरियाणा में भले एक  Dy CM रहा हो, लेकिन कई राज्यो दो दो उिप्टी सीएम रहे है। मध्‍य प्रदेश में राजेंद्र शुक्‍ला व जगदीश देवड़ा, छत्‍तीसगढ़ में विजय शर्मा व अरुण साव बिहार में सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्‍हा, राजस्‍थान में दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा, महाराष्‍ट्र में अजित पवार व देवेन्द्र फडणवीस, मध्‍य प्रदेश में राजेंद्र शुक्‍ला व जगदीश देवड़ा, छत्‍तीसगढ़ में विजय शर्मा व अरुण साव हैं।

हरियाणा में कौन कोन बने डिप्टी सीएम: बता दे कि हरियाणा में कई नेता उिप्टी सीएम रह चुके है। दुष्‍यंत चौटाला से पहले चंद्र मोहन, हुकम सिंह, बनारसी दास गुप्‍ता, मंगल सिंह व चंद राम हरियाणा के डिप्‍टी सीएम रह चुके हैं।

जानिए क्यों बनाया जाता है डिप्‍टी सीएम पद?
किसी भी राज्‍य में उप मुख्‍यमंत्री का पद मतलब सत्‍ता सुख का गलियारा है, क्‍योंकि यह कोई संवैधानिक पद नहीं है। डिप्‍टी सीएम के पास सीएम तक तरह कोई संवैधानिक शक्तियां नहीं होती है। Political News

सिर्फ राजनीति में नेता को खुश करने के लिए डिप्टी सीएम का पद दिया जाता है। यह एक तरह किसी नाराज सदस्‍य को खुश करने, सत्‍ता का संतुलन बनाए रखने या किसी गठजोड़ का ही एक नतीजा है।Political News