हरियाणा में CM की दावेदारी: बोले- जनता चाहती है वह सीएम बनें
Political News: हरियाणा में चुनावों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। एक बार राव इंद्रजीत के बयान तेजी से वायरल हो रहे है। एक बार फिर भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा में सीए की दावेदारी ठोक दी है।
बता दे कि हरियाणा के रेवाड़ी में कांग्रेस नेता व रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर डिप्टी सीएम की दावेदारी पेश की थी। वो भी कई दिन तक चर्चा में रहे।
इंद्रजीत सिंह ने ठोकी सीएम की ताल: कांग्रेस की तर्ज पर एक बार फिर भाजपा में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम की दावेदारी जताई है। । यहां भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन कराने आए इंद्रजीत ने कहा कि जनता चाहती है कि वह हरियाणा के सीएम बनें। उसे सीएम नही बनने का काफी मलाल है।
चंडीगढ़ की कुर्सी का रास्ता दक्षिण हरियाणा से आता है
इंद्रजीत ने कहा, यह उनकी इच्छा नहीं है, जनता की इच्छा है। जनता आज भी चाहती है कि वह सीएम बनें। इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ की कुर्सी का रास्ता दक्षिण हरियाणा से होकर गुजरता है।