Punjab News: चंडीगढ़ में विधानसभा बनाने के मुददे को लेकर अब हरियाणा और पंजाब की बीजपेी आमने सामने आ गई है। पंजाब के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि चंडीगढ़ पर पंजाब का हक है। हरियाणा का नहीं है। चंडीगढ़ में विधानसभा बनाने के लिए हरियाणा सरकार को 10 एकड़ जमीन तो दूर की बात एक इंच जमीन भी नहीं देंगे
मौसम विभाग से मिली थी चेतावनी, सीएम गंभीर नही:
जाखड़ ने कहा कि मौसम विभाग ने पहले ही 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, इसके बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से कोई प्रबंध नहीं किए गए।
Rewari: धारूहेड़ावासियों को फिर मिली काला पानी की सजा
उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को बारिश के खतरे से अनभिज्ञ होकर सीएम अपनी मैरिज सेरेमनी मनाने में लग गए। फिर दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ दूसरे राज्यों में व्यवस्त हो गए।Rewari News: धडल्ले हो रहा पॉलिथीन का प्रयोग, चालान को लेकर प्रशासन का रहम
सीएम को नहीं है चिंता: पंजाब के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि सीएम को पंजाब की कोई फिक्र नहीं है। पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्य सरकार को फोटो शूट छोड़ लोगों की मदद का प्रयास करना चाहिए।
‘केंद्र सरकार ना करें दखल’
हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार है और सुनील जाखड़ पंजाब से बीजेपी के ही अध्यक्ष है. ऐसे में सुनील जाखड़ की तरफ से कहा गया है कि केंद्र को राज्य के कुछ ऐसे मामलों में दखल नहीं करना चाहिए।