Political news:हरियाणा जिला रेवाडी में इनेलो के प्रदेश संयोजक फूल सिंह मंजूरा ने किसान सेल की बैठक को सम्बोधित किया बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान सेल प्रदेश संयोजक ने कहा कि आज बीजेपी ने किसानों के साथ घोर अन्याय किया है जिसकी वजह से कभी खाद बीज की लाईन तो कभी तो कभी फसल बीमा के लिए लाइन में लगा रहता है।
अगर किसान फसलों के नुकसान पर मुआवजा मांगता है या फसलों के उचित दाम मांगते हैं तो लाठिया से पीटा जाता है। अब तो इनेलो पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसानों की हमदर्द है जो उनकी समस्याओं को समझते हैं और उनके समाधान के लिए दिन रात प्रयास करते हैं।
अब इनेलो पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए गाँव गाँव निकल पड़ी है व लगातार संगठन विस्तार कर रही है
इसके तहत
रोझूवास निवासी सवाचन्द नम्बरदार को किसान सेल का जिला संयोजक व राजेश कुमार तिहाड़ा को बावल किसान प्रकोष्ठ के हलका प्रधान बनाया गया और जिला की कार्यकारिणी बनाने का दिशानिर्देश दिया गया।
बैठक में जिला कार्यकारी प्रधान सम्पत राम ढहनवाल, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, रेवाडी हलका प्रधान वरुण गाँधी, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, प्रदेश महासचिव सूबे सिंह, युवा प्रधान नीरज ढहनवाल, धर्मपाल सिंह, राजकुमार बालियर, सुरेन्द्र डूडी ढाकिया, चंद्रप्रकाश , एडवोकेट सतीस यादव मीरपुर, कार्यालय सचिव राजेन्द्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

















