Political Mews: Haryana में नायब सैनी दावा किया कि वे दो लाख से ज्यादा युवाओ को रोजगार देगें। दीपेन्द्र ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था। उनका आरोप है भाजपा ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ झूठ भी फैलाया।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को पार्टी नेता ओमप्रकाश डाबला के कोसली स्थित निवास पर आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। जनता भाजपा की सच्चाई अब जानने लगी हैं
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा अपनी चिर-परिचित नीति के तहत बेरोजगारों के भविष्य से सरेआम खिलवाड़ कर रही है। चुनाव से पहले 2 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके भाजपा ने हरियाणा मे सत्ता तो हथा ली लेकिन अब भाजपा कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) तक नहीं करवा रही।
भर्तियों के इंतजार में लाखों बेरोजगार युवा ओवर ऐज हो रहे हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अपन चेहतो को भर्ती किया जा रहा है। पक्की नोकरी देनी की बजाय हर काम ठेकेदारी प्रथा में कर दिया हैं। श्रमिको व कर्मचारियो को जमकर शोषण किया जा रहा है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। हरियाणा में कई कंपनियों पर ताला लटक चुके हैं
ये रहे मौजूद: इस मोके पर पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, सोनू हुड्डा, दीवान सिंह चौहान, श्याम चेयरमैन, सुरेंद्र चेयरमैन, कैलाश बाई, अविनाश यादव, रामकिशन सरपंच, एडवोकेट सुरेश यादव, होशियार नम्बरदार, ओमप्रकाश डाबला आदि उपस्थित थे।

















