मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Megha Operation in Haryana: 5000 पुलिस वालों ने नूंह के 14 गांवो में मारी रेड, 125 हैकर अरेस्ट, ये किया बरामद

On: April 28, 2023 7:36 PM
Follow Us:

66 स्मार्टफोन्स, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, तीन लैपटॉप, दो एटीएम स्वाइप मशीन, एक एईपीएस मशीन, छह स्कैनर, पांच पैन कार्ड बरामद

Best24News, Haryana crime News : यूपी की तर्ज पर हरियाणा के नूंह मे बडी सख्या मे हैकर गिरोह तैयार हो रहा था। हरियाणा पुलिस ने नूहं जिले में पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

देर रात तक चले अभियान के चलते एक साथ नूहं जिले के 14 गावों में 300 से अधिक लोकेशन पर छापेमारी कर 125 हैकर व साइबर अपराधियों को दबोचने  बडी सफलता मिली है।Haryana: पूर्व सैनिक के प्यार का इंतकाम… पत्नी के इतने टूकडे किए सुनकर रोंगते खडे हो गएnuh 2

यह भी पढ़ें  प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया। एसपी नूंह वरुण सिंगला ने व्यापक कार्रवाई करते हुए इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि रेड में धरे गए अपराधियों से अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है। इन संदिग्धों को काबू कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

इन गांवो में मारी रेड: साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जैवंत, जखोपुर, नई, तिरवाडा, मामलिका और पापड़ा गांव को चिन्हित करने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी बार एसोसिएशन में पहले दिन पांच ने किया नामांकन, यहां देखिए लिस्ट

NUH

ये किया बरामद: अपराधियों और हैकर्स के पास से कुल 66 स्मार्टफोन्स, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, तीन लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, दो एटीएम स्वाइप मशीन, एक एईपीएस मशीन, छह स्कैनर, पांच पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों के पास से सात देसी कट्टे, दो कारतूस, दो कार, चार टैक्टर-ट्राली, 22 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं।
Haryana: Kosli को MLA लक्ष्मण यादव ने दी दो बडी सौगात
घर बैठे कर रहे थे खाते साफ: साइबर टीम ने इनपुट दी थी नूह के कई गांवो ये गिरोह पनप रहा है। जो कमरे में बैठे-बैठे दूसरों के बैंक खातों को साफ कर लेते है। मिले इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एकसाथ रेड की गई। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हरियाणा पुलिस ने 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की। जिसमें एक एसपी, छह एडिशन एसपी, 14 डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान छेड़ा।

यह भी पढ़ें  Khatu Shyam Ji: खाटूश्यामजी मंदिर ट्रस्ट में फिर से होगा चुनाव, बढ़ता जा रहा तनाव?

रातभर चली ताबडतोड़ कार्रवाई
पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका, बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। एक साथ तलाशी अभियान तक आप्रेशन जारी रहा।

 

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now