PM Modi आज देंगे हरियाणा को दो बडी सौगात, जानिए क्या होगा फायदा
दुनिया का सबसे मजबूत और बेहतरीन एक्सप्रेसवे . तैयार करने में कुल 9 हजार करोड़ रुपए नई सड़कें न केवल सफर को आसान बनाएंगी बल्कि दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर होने वाली भीड़भाड़ को भी कम करेंगी. इससे माल ढुलाई सुगम होगी और औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

HIGHLIGHT
- PM नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली NCR क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपए से बने 2 हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे
- द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड पांच हजार तीन सौ साठ करोड़ रुपए की लागत से बना है.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को हरियाणा को दो बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। बता दे इन दोनों सड़क परियोजनाओं से हरियाणा और दिल्ली एनसीआर एरिया को एक ओर ट्रैफिक जाम से मुक्ति और कनेक्टिविटी भी आसान होगी। जिससे घंटो का सफर मिन्टो में तय होगा। PM Modi
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेसवे है, जो गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक बनाया गया है। यह करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी इस एक्सप्रेसवे से करीब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा के 8 जिलों को फायदा पहुंचाएगा।
योजना एक: गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे
योजना दो: अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2)

बता दे कि दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी इस एक्सप्रेसवे से करीब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा के 8 जिलों को फायदा पहुंचाएगा।
इसके अलावा 7 हजार 716 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित UER-2 दिल्ली का तीसरा रिंग रोड है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके साथ 17 किलोमीटर का विस्तार दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से भी जोड़ेगा।
दुनिया का सबसे मजबूत एक्सप्रेस वे : इसे दुनिया का सबसे मजबूत और बेहतरीन एक्सप्रेसवे माना जा रहा है। इसे तैयार करने में कुल 9 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो लाख मीट्रिक टन स्टील और 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है।

इस प्रोजेक्ट को 2018 में शुरू किया गया था। साल 2021 तक इसे तैयार होना था। हालांकि कोविड के चलते इसमें करीब चार साल की देरी हो गई। इसका पीएम मोदी जनता को सोंपेगें।
माल ढुलाई सुगम होगी, ट्रैफिक भी कम होगा
साथ ही नए स्पर मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुंच देंगे, जिससे औद्योगिक क्षेत्रों से संपर्क बेहतर होगा, माल परिवहन तेज होगा और दिल्ली के भीतर यातायात भार घटेगा. इन दोनों परियोजनाओं से दिल्लीवासियों और एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है