रेवाड़ी सादलपुर मार्ग पर 48 करोड की लागत से बनेगा ओवरब्रिज, PM MODI ने शिलान्यास

रेवाडी: डहीना-जैनाबाद रेलवे स्टेशन स्थित सीहा फाटक आरओबी-78 पर ओवरब्रिज का शिलान्यास वैरचुवल के माध्यम से देश के PM MODI प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर के मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चैहान, विधायक कोसली के पुत्र निशांत यादव व रेलवे से नोडल अधिकारी पृथ्वी सिंह थे। मंच संचालन ट्रेन मैनेजर किशन लाल मीणा ने किया।Dahina Railway News 1 11zon

इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर रेलवे स्टेशन मास्टर कंवर भंवर ने स्वागत किया। लाइव प्रसारण का जैसे शिलान्यास हुआ सभी ने तालियां बजा कर स्वागत किया।

Haryana News: दुल्हे को ओवर स्मार्ट बनना पडा महंगा, बिना दुल्हन लोटी बारात

भाजपा डहीना मंडल के प्रधान व स्टेशन कमेटी सदस्य राकेश अधिवक्ता जैनाबाद ने बताया की डहीना-जैनाबाद आरओबी-78 रेवाड़ी सादलपुर सीहा फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कुल लागत 47.78 करोड़ रू होगी।

Dahina Railway News 2 11zon
इसके साथ ही गांव जैनाबाद फाटक के पास से गांव धवाना होते हुए गांव मन्दौला तक 18 फिट चैड़ी सड़क बनवाने की टेंडर प्रिक्रिया पूरी करवाने पर व जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने मे प्रयासरत हमारे सासंद डा. अरविन्द शर्मा व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट करते है।

Haryana News: दुल्हे को ओवर स्मार्ट बनना पडा महंगा, बिना दुल्हन लोटी बारात

ये रहे मोजूद: राकेश एडवोकेट कमेटी सदस्य जयपाल यादव डहीना, प्रेम शर्मा डहीना, विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य नरेश यादव, बाबा रामेश्वरदयाल पुर्व पार्षद मसीत, नरेन्द्र उर्फ गोलू डहीना, राजबीर प्रधान जैनाबाद, धर्मपाल, धमेन्द्र लुहाना, राजकुमार गोठड़ा, डहीना की सरपंच पिंकी, जैनाबद सरपंच भावना यादव आदि ने प्रधानमत्रीं आदरनीय नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्रीं अश्विनी वैष्णव व सांसद रोहतक डा. अरविन्द शर्मा व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव आभार जताया है।
R/Sir