PM Kisan Yojana: किसानों के लिए काम की खबर है। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर लापरवाही 3 लाख 65 हजार किसानों पर महंगा पड़ सकता है। इन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित होना पड़ सकता है।
इसके चलते आगामी किस्त आने से पहले इन किसानों का Farmer Registry का काम कराना होगा। किसान स्वयं, जनसेवा केंद्र, राजकीय कृषि बीज भंडार के माध्यम से Farmer Registry का कार्य करा सकते हैं।
पिछले साल जुलाई में किसान यूनिक ID के नाम से फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत हुई थी। 31 दिसंबर तक विशेष शिविर लगाकर अधिकारियों ने फार्मर रजिस्ट्री बनाने का कार्य किया।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत 8,24,997 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जानी थी, जिसमें 4,59,908 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम पूरा किया गया है। अभी भी 3,65,089 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।
इन योजनाओं का भी नहीं मिलेगा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराने वाले किसानों को लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना के अलावा फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, अन्य ऋण, फसल बीमा का लाभ आदि से भी वंचित रहना पड़ सकता है।

















