नही हुई रिहाई तो हिंदू संगठन करने प्रदर्शन, बैठक कर बनाई रणनीति
हरियाणा: हत्या के प्रयास में चार दिन रिमांड पर लेने के बाद हिंदू संगठनों में काफी रोष है। हिंदू संगठनों ने मोनू मानेसर और जेल में बंद अन्य गौरक्षकों की रिहाई की मांग की है। मानेसर में बैठक कर हिदुं संगठनो से रणनीति तैयार की है। धीरे धीरे मोनू समर्थक एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले हैाRewari: गांजा बेचता काबू , 47.65 ग्राम गांजा बरामद
बैठक आयोजित कर जताय रोष: प्रदर्शनकारियों ने जमकरा नारेबाजी की और मोनू मानेसर की रिहाई की मांग जोरशोर से उठाई। उन्होंने विधायक मामन खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नूंह के पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की मांग की। उनका आरोप कि मोनू के साथ राजनीति हो रही है।
विभिन्न हिंदू संगठनों का कहना है मोनू मानेसर को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानेसर के खिलाफ मामलों की जांच एनआईए या सीबीआई से कराई जानी चाहिए। इन लोगों ने कहा कि उन्हें पुलिस जांच पर भरोसा नहीं है।रेवाडी से विपिन व कोसली से अधिवक्ता रामअवतार बने जजपा हलका अध्यक्ष
पुलिस कर रही अत्याचार: बजरंग दल का कार्यकर्ता मानेसर नासेर और जुनैद के अपहरण व हत्या के सिलसिले में अभी अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल में band किया था। इन दोनों व्यक्तियों का जला हुआ शव राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर 16 फरवरी को मिला था। इससे पहले कुछ गौरक्षकों ने इन पर गाय तस्करी का आरोप लगाते हुए इनका अपहरण कर लिया था।
रिमांड में होगा खुलासा: पुलिस का आरोप है मोनू मानेसर हरियाणा के एक कुख्यात गेंग से मिला हुआ है। उसके महाराष्ट्र से एक अवेध हथियार भी लिया था। रिमांड पर काफी खुलासा होने की उम्मीद है।